Dharmendra First Love: आज बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक और ही-मैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र अपनी खराब तबीयत के कारण इन दिनों चर्चाओं में हैं। बता दे कि भले ही वो अब अपना कुछ दिनों में 90 वां जन्मदिन मानाने वाले है, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी आज भी उतनी ही अट्रैक्टिव जितनी जवानी के दिनों में थी।
बता दे कि धर्मेंद्र पाजी उनके लुक्स पर उस दौर की बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइन्स तो फिदा थीं ही, साथ ही उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग भी बहुत ज्यादा थी। हर समय में उनका जादू चला था। एक समय था जब सिनेमा नजदीक नहीं थे फिर भी धर्मेंद्र के चाहने वाले उन्हें देखने के लिए किलोमीटर तक चलते है।Dharmendra First Love
रोमांस किंग रहे है धर्मेंद्र
बता दे कि भले ही इंडस्ट्री में उनको एक्शन हीरो का खिताब मिला हो, मगर रोमांस के मामले में भी वो सबसे आगे थे। शायद यही वजह थी कि पहली ही नजर में उनको हेमा मालिनी से प्यार हो गया था और उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए उनको हेमा की हर शर्त मंजूर थी।
दो शादी कर चुके है धर्मेंद्र
जानकारी के लिए बता दे कि हेमा मालिनी से मिलने से पहले ही वो शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। बता दें कि एक टाइम पर धर्मेंद्र का नाम अभिनेत्री मीना कुमारी से भी जुड़ चुका है। लेकिन आज हम यहां धर्मेंद्र के सबसे पहले प्यार के बारे में बात करने वाले हैं। वो प्यार जो कभी परवान नहीं चढ़ सका। इस प्यार के बारे में खुद धर्मेंद्र ने एक रियलिटी शो में बताया था।Dharmendra First Love
अपने पहले प्यार का किया जीकर
जानकारी के लिए बता दे कि उनका पहला प्यार प्रकाश कौर, हेमा मालिनी या मीना कुमारी नहीं, बल्कि कोई और थी । एक्टर सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘दस का दम’ में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने अपने पहले प्यार की कहानी सुनाई थी। शो में बॉबी देओल और सलमान खान के सामने धर्मेंद्र ने अपने पहले प्यार को याद करते हुए एक शायरी भी सुनाई थी।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “हम मन ही मन में कहते रहते थे। ठंडी आंहें भरते रहते थे। सामने वाली को मालूम ही नहीं था।” अपनी शायरी में उन्होंने बताया था कि उस लड़की का नाम हमीदा था। उस टाइम धर्मेंद्र छठी क्लास में थे। इसके आगे उन्होंने बताया कि फिर बंटवारा हो गया और वो पाकिस्तान चली गई।Dharmendra First Love