Pawan Singh Bhojpuri Song: पिछले दिनों विवाद के बाद पवन सिंह और अंजलि का गाना एक बार फिर से वायरल हो रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है। कभी अपने गानों को लेकर तो कभी अपने किस्सों को लेकर। बता दे कि भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह का गाना नया हो या फिर पुराना वह अक्सर लोगों के दिलों में जगह बना लेता है।
फिल्म ‘बजरंगी’ यूट्यूब पर रिलीज
जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘बजरंगी’ यूट्यूब पर रिलीज हुई है, जो आते ही फैंस के बीच धमाल मचा रही है. इसी बीच उनका एक गाना ‘सईयां सेवा करे’ अब यूट्यूब पर वायरल होने लगा है.Bhojpuri Song
अंजलि राघव के साथ रोमांस
इस गाने में पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजलि राघव के साथ रोमांस और हल्के-फुल्के मस्ती भरे सीन में नजर आते है. पवन सिंह का कूल और एटीट्यूड अंदाज जबरदस्त लग रहा है. वहीं अंजलि राघव की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है.Bhojpuri Song
सईयां सेवा करे’ फिर हुआ वायरल
सईयां सेवा करे’ ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया था. गाने को रिलीज हुए करीब 3 महीने हो चुके है और खबर लिखे जाने तक इसे 9.9 करोड़ व्यूज मिल चुके है. गाने के बीट्स और म्यूजिक सुनते ही आपको झूमने का मन होने लगेगा. पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने भी गाने में चार चांद लगा दी है.