Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ आज भी लोगों कि गुड बुक में छाया है। बता दे कि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार है। उनके नए गाने रिलीज होते ही तुरंत वायरल हो जाते है। लेकिन आज हम आपके लिए उनका पूर्णा गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ लेकर आये है जिसका जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
बता दे कि खबर लिखने तक इस गाने कि वीडियो तक़रीबन 361 मिलियन के पार पहुंच गई है। अभी भी व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वीडियो में हीरोइन के तीखे तेवर और उनका जबरदस्त डांस लोगों को बार-बार पसंद आ रहा है.इस गाने के बोल जाने-माने गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है।
खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह लाजवाब कमेस्ट्री
बता दे कि भोजपुरी सिनेमा के इस धमाकेदार गाने में पवन सिंह की भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन कमाल की लग रही है और यही वजह है कि दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं. डीआरएस म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज़ हुआ है।
गाने में डिंपल सिंह के एक्सप्रेशन कमाल के हैं और उनका दिलकश अंदाज दर्शकों का मन मोह रहा है. म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन भी बेहद शानदार है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इस सुपरहिट गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है और उनके साथ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव हैं।