Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Royal Wedding Video : राजस्थान के उदयपुर में रणवीर सिंह का स्वैग, ट्रंप के बेटे और गर्लफ्रेंड को करवाया बवाल डांस, Video वायरल

Udaipur Royal Wedding Viral VIdeo : राजस्थान के उदयपुर में इस साल की सबसे भव्य और महंगी शादी का जलवा देखने को मिल रहा है, जिसका जिकरा देश के साथ साथ विदेशों में भी हो रहा है। वहीँ ये शादी इसलिए भी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड सब का ध्यान खिंच रही है। बता दे कि जहां इंटरनेशनल मेहमानों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक शिरकत कर रहे हैं. यूएस बेस्ड अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की 21–22 नवंबर को उदयपुर में शादी हो रही है, इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें रणवीर सिंह, ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड को ‘व्हॉट झुमका’ पर झूमने पर मजबूर करते दिख रहे हैं.

बॉलीवुड कलाकारों ने दी प्रस्तुति

जानकारी के लिए बता दे कि नेत्रा मंटेना की शादी अमेरिकी मूल के वामसी गादिराजू से हो रही है, जिसके लिए जगमगाते उदयपुर में शाही इंतजाम किए गए हैं. शादी में विदेशी हाई-प्रोफाइल मेहमानों के साथ बॉलीवुड से रणवीर सिंह, कृति सेनन, शाहिद कपूर सहित कई दिग्गज सितारों ने उपस्थिति दर्ज कराई. समारोह के दौरान जबरदस्त जश्न हुआ और कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.Royal Wedding Viral VIdeo

रणवीर सींग का वीडियो हो रहा है वायरल

इन्हीं में से एक वीडियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, जिसे ‘विजक्राफ्ट वेडिंग्स’ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना स्टेज पर डांस कर रहे होते हैं कि तभी रणवीर सिंह मस्ती से बीच में पहुंच जाते हैं. रणवीर उन्हें अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लोकप्रिय गाने ‘व्हॉट झुमका’ पर थिरकाते नजर आते हैं. इस दौरान बेटिना गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद दिलकश दिखीं, वहीं रणवीर काले सूट में स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए.Royal Wedding Viral VIdeo