Haryanvi Song Sapna Choudhary Viral Dance Video: आज सपना चौधरी का एक नया वीडियो लेकर आये जिसे देख आप भी झूमने को मजबूर हो जायंगें। सपना चौधरी का यह डांस हरयाणवी गाने ; लुगाई छोटी ; गाने पर है। ब्लैक सूट सपना के ठुमके देख आप भी मोहित हो जायंगें , बता दे कि सपना को राजस्थान हरियाणा के साथ साथ पुरे भारत में फैंस के द्वारा उन्हें बहुत अधिक प्यार मिलता है उनका गाना हो या फिर डांस जैसे ही रिलीज होता है तुरंत वायरल हो जाता है।
बिग बॉस से मिली शोहरत
बता दे कि सपना चौधरी आज दुनिया में एक बड़ा नाम बन गई हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलर्टी उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में भी भाग लिया और अपना परिचय दिया। इसके बाद उनका गाना ‘तेरी आंख का यो काजल’ हिट हो गया और वह और भी लोकप्रिय हो गईं।
उन्होंने रागिनी गाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आज उनका नया वीडियो तुरंत वायरल हो जाता है। फैंस उनके वीडियो को बेसब्री से इन्तजार करते है।
वीडियो देख दीवाने हुए लोग
वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) ‘लुगाई छोटी’ ( Haryanvi Dance) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने पर सपना इस कदर अपनी कमर मटकाती दिखती हैं जिसे देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं। फैन्स तो सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के डांस को देख जमकर सीटियां बजाते हैं और स्टेज के नीचे खड़े हो सपना-सपना चिल्लाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ भी कहो, लेकिन सपना बेस्ट है। वहीं दूसरे ने लिखा- मानना पड़ेगा हिट है अपनी हरियाणवी क्वीन।