Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Haryanvi Song: सपना चौधरी के स्टेजतोड़ डांस ने मचाई खलबली, लोग बार-बार देख रहे ये वीडियो

Sapna Choudhary Haryanvi Dance Video: हरियाणा राजस्थान की आन बान और शान कही जाने वाली सपना चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है। आज भी इस वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ रहे है। अपनी अदाओं का ऐसा जादू उस दौर में सपना चौधरी ने चलाया था की हरयाणवी इंडस्ट्री में उनके नाम का क्रेज सर चढ़ बोल उठा था। बता दे की हरियाणा के देशी क्वीन हर वक्त चर्चा में रहती है। उनका डांस हर वक्त सुर्खियां बटोरता है। वैसे डांस उसका पुराना हो या नया उस से कोई फर्क नहीं पड़ता ।

Big boss से हुई थी पॉपुलर

जानकारी के लिए बता दे कि आज हम ऐसा ही एक वीडियो आप के लिए लेकर आये है। जिसे आज भी देख बड़े बुजर्ग और महिलाएं झूमने को मजबूर हो जाती है। बता दे की आज के समय में सपना का हर कोई उनका दीवाना है। कम उम्र में ही उन्होंने इस फील्ड में अपने पांव जमा लिए थे। उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लिया था उसके बा उनकी पॉपुलरटी को चार चाँद लग गए थे। Haryanvi Dance

सपना चौधरी का यह वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के लिए बता दे कि सपना चौधरी का यह वीडियो यूट्यूब पर ‘सोनोटेक मस्‍ती’ चैनल ने वैसे तो इस वीडियो को एक साल पहले ही शेयर किया है, लेकिन सपना का यह कार्यक्रम उससे थोड़ा पुराना है। लेकिन उनका अंदाज ऐसा है, जो आपको-हमें, सभी को दीवाना बनाने के लिए काफी है।

वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सलवार सूट में भरदम मस्‍ती में डांस कर रही हैं। वह जिस स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि वह हरियाणा के किसी गांव में बेटी के जन्‍म के उपलक्ष्‍य में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। वह वहां बेहद मशहूर ‘हरियाणवी गाने पर स्टेजतोड़ डांस कर रही है।

‘ठाडा भरतार’ गाने पर डांस

राजू पंजाबी और सुशीला ठक्‍कर के इस गाने पर सपना का अंदाज देखने लायक है। कुलदीप जांगड़ा के लिखे गीत के बोल पर उनकी अदाएं दिलों पर छुरिया चलाने वाली हैं। जबकि वीआर ब्रोस के झन्‍नाटेदार संगीत को अपनी कमर की लचक कायल कर देती है।Haryanvi Dance

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को करीब 2 साल में 1.3 करोड़ से अध‍िक बार देखा गया है। वैसे, तीन मिनट तक आप भी इस वीडियो में खो जाएंगे इसकी गारंटी है। एक बार तो देखना बनता है।