Sapna Choudhary Dance Haryanvi Song : सपना चौधरी न केवल हरियाणा में प्रसिद्ध हैं। बल्कि देश दुनिया में इनके फैंस है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सपना अब अखिल हरियाणवी सुपरस्टार हैं। वैसे हम आज आपके लिए एक पुराना वीडियो लेकर आये है जो फिर से वायरल हो रहा है। और इसके लगातार व्यूज बढ़ रहे है।
झूमने पर मजबूर
बता दे कि सपना हरियाणवी रागनी को एक अलग स्तर पर ले गई है। वह अक्सर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्टेज शो करती हैं, लेकिन जब वह एक नए शहर में आती हैं तो माहौल शानदार होता है, आज हम आपके लिए ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जो भी आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।
रैड फरारी’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस
फिलहाल तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह सपना चौधरी का सबसे पुराना डांस वीडियो है जिसमें वह ‘रैड फरारी’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।
57 मिलियन व्यूज
lighte white रंग का सूट पहनी सपना चौधरी के इस डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ खड़े हुए हैं। सपना का डांस देखने के लिए लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गई है कि सपना को डांस तक करने की जगह कम बची है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर 57 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।