Haryanvi SOng Sapna Chaudhari Dance Video : राजस्थान से लेकर हरियाणा यूपी- भर के लोखों दिलों पर सपना चौधरी राज करती है। उनका वीडियो देखने के लिए फैंस बेताब रहते है। उनका पुराना गाना हर वक्त ट्रेंडिंग तो नया वीडियो तुरंत वायरल हो जाता है। एक वीडियो सपना का जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में हरियाणवी गाने (Haryanvi song) पर सपना चौधरी के डांस को सबसे अधिक यूपी बिहार में देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhari) का देसी डांस के मुकाबले में कोई जवाब नहीं है। उनके हरियाणवी गाने ‘लपेटे’ पर लगाए गए लखटकिया ठुमकों ने पूरे यूपी, बिहार को हिला दिया है। इनके जबरदस्त ठुमकों को देखने के लिए लोग जब भी इनका कोई लाइव प्रोग्राम होता है तब कोसों दूर से इनके स्टेज प्रोग्रामों को देखने के लिए पहुंच जाते हैं।
Sapna Choudhary वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर गर्दा उड़ा रहा है
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस वीडियो हरदम छाए रहते हैं। इनका हरियाणवी गाने (Haryanvi song) ‘लपेटे’ पर एक डांस वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर गर्दा उड़ा रहा है। लोग सपना के इस डांस वीडियो (Sapna dance video) को युटुब बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। आपने सपना चौधरी को स्टेज पर हरियाणवी गानों पर ठुमकों की बरसात करते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन ‘लपेटे’ गाने में जिस अंदाज में सपना ने जिस अंदाज में ठुमकों की बरसात की है, वह शायद ही किसी दूसरे डांस वीडियो में आपको देखने को मिले। इस डांस वीडियो में सपना का कातिलाना अंदाज हर किसी को मदहोश कर रहा है।
हरियाणवी गाने ‘लपेटे’ में फुर्ती के साथ डांस
सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने ‘लपेटे’ में फुर्ती के साथ डांस करते हुए ठुमकों की ऐसी बरसात की है, जिसने दर्शकों की रातों की नींद उड़ा दी है। सपना द्वारा अपने शरीर का अंग अंग हिलाना लोगों को मचलने पर मजबूर कर देता है। फैंस के बीच इनके नए व पुराने दोनों ही तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनका देसी अंदाज में डांस (Sapna desi dance) करना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है। सपना घूंघट करके जब ठुमके लगाती हैं तो लोगों की नींद उड़ा देती हैं। इनका हरियाणवी गाने ‘लपेट’ पर धमाकेदार डांस यूट्यूब पर भी काफी देखा जा रहा है।
वीडियो यहां पर देखें