Sapna Choudhary Latest Dance Video : हरियाणा कि क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। काफी समय के बाद के सपना ने दिल खोल डांस किया है जो घंटों में ही लोगों के दिलों पर राज करने लग गया है। बता दे कि डांसर सपना चौधरी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता जितनी शादी से पहले थी, उससे कहीं ज्यादा अब है और ये वीडियो देख आप खुद उनके दीवाने हो जायंगें।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बता दे कि आलम यह है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी फैंस उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं. इस बीच, सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद खुद को डांस करने से रोकना नामुमकिन सा है. उन्होंने अपने तीन दिन पहले रिलीज हुए गाने ‘हरियाणा में रौला’ पर ठुमके लगाए हैं.
घाघरा-कुर्ती में लाजवाब लगी हरयाणवी क्वीन सपना
घाघरा-कुर्ती में सज-धज कर सपना ने अपने जानलेवा एक्सप्रेशन और किलर डांस मूव्स से तारीफें बटोर रही हैं. फैंस भी हार्ट इमोजी पोस्ट कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं. सपना चौधरी अपने बैक-टू-बैक गानों से सोशल मीडिया पर छाई हैं.
सपना पिछले 15 दिनों में 6 गाने रिलीज
उनके गानों के बिना उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में शादी अधूरी लगती है. सपना चौधरी की 2026 में बायोपिक ‘मैडम सपना’ भी रिलीज होने वाली है. बीते 15 दिन में उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं. 6 गाने अलग-अलग बैनर के तले शूट किए गए हैं और फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं. इसमें ‘मरजानी’, ‘जुल्फी’, ‘लव यू मेरी सासू की’, ‘मौसम बना दूं मैं’, और ‘आंख दुनाली’ जैसे गाने शामिल हैं. डांसर के सभी गाने वेडिंग सीजन की जान होते हैं.