Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Sapna Chouhdary फसी है जिंदगी के कुरूक्षेत्र में…एक और नया Video तुरंत हुआ वायरल

Sapna Choudhary Viral Video : हरियाणा कि स्टार एक्ट्रेस Sapna Chouhdary इन दिनों खूब चर्चा में है। बता दे कभी वो अपने इंटरव्यू तो कभी उनके शो में बवाल लगातार चर्चा का विषय बना रहता है। अब उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसके कैप्शन देख फैंस इसके पीछे कि कहानी जानने को बेताब है। हरियाणावी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि फंस गई हूं जिंदगी के कुरूक्षेत्र में , बचाने कोई आने वाल नहीं और मैदान में छोडूंगी नहीं।

शुरुवाती दौर में मुश्किलों का किया सामाना


बात करें सपना चौधरी के करियर की बात करें, तो उन्होंने बहुत कम उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस शुरू की थी। सपना से सपना मेडम बनने में उन्हें काफी लम्बा सफर तय करना पड़ा था।

हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम करना शुरू किया और फिर रागनी पार्टियों में हिस्सा लेने लगीं। उनका पहला बड़ा ब्रेक ‘सॉलिड बॉडी रै’ गाने ने हरियाणवी इंडस्ट्री के अंदर बूम दिया था। जिसके बाद वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बॉलीवुड में बना चुकी है पहचान

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें देशभर में पहचान मिली। फिर बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने आइटम सॉन्ग से दर्शकों को खूब मोहित किया। यहां तक कि ‘नानू की जानू’, ‘वीरे की वेडिंग’, और ‘भांगओवर’ जैसी फिल्मों में उनके डांस नंबर काफी चर्चा में रहे।