Bhojpuri song: भोजपुरी गानों का ट्रेंड ऐसा है कि चाहे किसी मोके पर रिलीज हो लेकिन जब कोई ख़ास मौका आता है तो ये गाने धूम मचाना शरू कर देते है। ऐसा ही एक गाना आपके लिए लेकर आये है जो दीवाली से खूब बज रहा है। यह नहीं फैंस शिल्पी राज और खेसारी कि इस गाने को रिपीट पर सुन रहे है।
शिल्पी राज कि आवाज का चला जादू
भोजपुरी गाना बत्ती कट गया रे इन दिनों खूब गर्दा उड़ा रहा है। खेसारी और शिल्पी की आवाज का लोगों पर अलग ही नशा चढ़ा हुआ है। ‘बत्ती कट गया रे’ गाने का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है।
135 मिलियन पार हुआ वीडियो
जानकारी के लिए बता दे कि खेसारी और शिल्पी राज (Khesari and Shilpi Raj song) के इस सदाबहार गाने को यूट्यूब पर अब तक 135 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के बोल भोजपुरी भाषा में ‘बत्ती कट गया रे’ रखे गए हैं, जो लोगों के दिलों को छू रहे हैं।Bhojpuri song
लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है रोमांटिक गाना है ‘बत्ती कट गया रे’ भोजपुरी गाना
शिल्पी राज और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना बत्ती कट गया रे लोगों को अब भी मंत्रमुग्ध कर रहा है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल (Khesari Lal) और शिल्पी राज का यह गाना बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी लोगो द्वारा खूब सुना जा रहा है।Bhojpuri song
इस गाने ने खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग और लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है। पाठकों को बता दें कि इस भोजपुरी जोड़ी की लोकप्रियता के चलते जब भी इनका कोई नया गाना रिलीज होता है तब कुछ ही घंटे में मिलियनों में पहुंच जाता है।Bhojpuri song
लोगों को समझ रहा है ‘बत्ती कट गया रे’ गाने को बंपर प्यार
भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘बत्ती कट गया रे’ को लोगों का बंपर प्यार मिल रहा है। इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। इस भोजपुरी गाने के डायरेक्टर (Director) और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। Bhojpuri song
यूट्यूब पर 135 मिलियन के करीब पहुंच चुके इस गाने के लिरिक्स मनीष राज द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने के मनीष राज द्वारा लिखी गई लिरिक्स युवाओं की जुबान पर खूब सुनाई दे रहे हैं। यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी ‘बत्ती कट गया रे’ गाना वायरल हो रहा है।Bhojpuri song