Haryanvi Song Dance video: हरियाणवि गानों पर डांस आज हरियाणा और राजस्थान तक सिमित नहीं है। बता दे की एक से बढ़कर एक डांसर और कलाकार हरयाणवी डांस को एक नई पहचान दिला रहे है। आज आपके लिए हम ऐसा ही डांस लेकर आये है जो सपना चौधरी का एक फेमस गाना है लेकिन इस गाने पर रचना चौधरी अपने डांस स्टेप से तबाही मचा रही है। बता दे कि हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के लटके-झटके तो आपने खूब देखे होंगे। उनका एक और नया गाना मार्केट में आया है ,जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
सपना चौधरी के गाने पर डांस
बता दे कि रचना तिवारी ने सपना के फेमस गाने Bandook Chalgi पर ठुमक-ठुमककर डांस कर रही हैं। सपना चौधरी के गाने पर उनका ये डांस काफी वायरल हो रहा है। इसे अब तक 346k लोगों ने देख लिया है। हरे रंग के सूट में रचना स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं।
प्यार भरे इशारे देख झूम उठा पूरा गांव
उनका ये डांस देख हर कोई आहें भर रहा है। तो कोई उनके साथ नाचने पर मजबूर हो गया है। बता दे कि हल्के ग्रीन रंग के सुट में उनकी कमर के लटके झटके देखने लायक है। चलिए देखते है इस छोरी का ये फेमस डांस वीडियो