Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़)

Royal Wedding Video : नोरा फतेही के ‘दिलबर’ से लेकर माधुरी के ‘धक-धक’ से थिरका पूरा राजस्थान, झूम उठे मेहमान, शाही शादी के Videos तुरंत हुए वायरल

Udaipur Royal Wedding: राजस्थान के उदयपुर में शाही शादी कि देश विदेश में चर्चा हो रही है। बता दे कि यहाँ देश और विदेश के जमावड़े ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित संगीत समारोह में कलाकारों ने चार चाँद लगा दिए. इस विशेष अवसर पर फिल्मी दुनिया की दो दिग्गज परफॉर्मर्स नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

नोरा फतेही ने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’,पर दिखाया जलवा

जानकारी के लिए बता दे कि नोरा फतेही ने अपने सुपरहिट डांस नंबर्स ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘एक तो कम ज़िंदगी’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. जैसे ही नोरा मंच पर पहुंचीं, माणक चौक तालियों और उत्साह से गूंज उठा. कार्यक्रम में उपस्थित विदेशी मेहमान भी नोरा की एनर्जी और डांस मूव्स देखकर झूम उठे.

माधुरी दीक्षित की ग्रेस और जादू

माधुरी दीक्षित ने अपनी कालजयी फिल्मों के सुपरहिट गानों ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘एक दो तीन’, और ‘धक-धक’ पर परफॉर्मेंस दी. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को सम्मान देते हुए ‘घूमर’ पर भी डांस किया. उनकी यह प्रस्तुति मेहमानों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रही.

जेनिफर लोपेज भी पहुंचीं उदयपुर

बता दे कि ये शादी डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के साथ साथ शाही शादी का ग्लैमर का तड़का लगाने और कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने के लिए हॉलीवुड की प्रसिद्ध पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं. जिनका जलवा भी देश विदेश में देखने को मिलता है।