Posted inGeneral News

जयपुर-अजमेर हाईवे पर आग का गोला बना ट्रक, गैस सिलिंडर के धमाकों से गूंज उठा 10 किलोमीटर का इलाका

Jaipur Gas Accident: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की जयपुर – अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के लिए बता दे की जयपुर के दूदू के पास जयपुर- अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक आग का गोला बन गया .

दूदू सावरदा सिलेंडर फटने की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए जिला कलेक्टर SP को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं हादसे में 5-6 गाड़ियां भी जद में आई हैं.

जानकारी के लिए बता दे कि हाईवे पर ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर में धमाके शुरू हो गए. यह धमाके इतने जोरदार थे की आस पास का 10 किलोमीटर का इलाका गूंज उठा. एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घटना सावरदा पुलिस के पास हुई है.

वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर मौखमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हादसे में कई वाहन के चपेट में आने की आशंका है. यहां आस-पास के थानों की पुलिस भी पहुंच रही है.

सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक फैले
जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. सिलेंडर के धमाकों से पूरा इलाका गूंज रहा था. एक-एक कर गैस सिलेंडर के फटने के बाद सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक धुवें के गुबार उड़ते हुए दिखाई दिए।

एक वक्त ऐसा लगा कि आसमान को पूरी तरह धुवें ने पूरी तरह जकड लिया. ताजा जानकारी के लिए बता दे कि अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ सूचना नहीं मिली है. वहीं कितने लोग इस घटना में हताहत हुए हैं इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इलाके में अफरा-तफरी मची है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी मौके पर पहुंच रहे हैं.