Posted inGeneral News

11ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण कार्यक्रम होंगे आयोजित

बुधवार को

सीकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह भूकर ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों के अन्तर्गत जिले में पट्टा वितरण अभियान के तहत 4 सितम्बर कोे फतेहपुर की बीबीपुर छोटा, लक्ष्मणगढ़ की ढहर का बास, धोद की रसीदपुरा, दांतारामगढ़ की भीराणा, सांगलिया, पिपराली की कुशलपुरा, पुरोहित का बास, श्रीमाधोपुर की पटवारी का बास, नीमकाथाना की सकराय, खटकड़, पाटन की न्यौराणा में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।