Posted inGeneral News

11 अक्टुबर को जनसंख्या समाधान के लिए दिल्ली पहुंचेंगे हजारों लोग

जनसंख्या नियंत्रण कानुन की मांग को लेकर

सूरजगढ़(के के गाँधी) जनसंख्या नियंत्रण कानुन की मांग को लेकर देशभर में मांग उठ रही है जिसके लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जोर शोर से कार्य कर रहा है। आज सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार गांधी ने लोगों को इस नेक काम के लिए जागरूक किया। वहीं फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव बजरंग सोमरा ने सिंघाना क्षेत्र के मोई, भैसावता, माकड़ों, कुठानियां सहित अनेक गांवों में लोगों को रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। आने वाले 11 अक्टुबर को देशभर से फाउंडेशन से जुड़े कई हजारों लोग दिल्ली पहुंचकर भविष्य में विकराल रूप धारण करने वाली इस समस्या के समाधान के लिए कानुन बनाने की मांग रखेगें।