Posted inGeneral News

11000 रु का सहयोग प्रदान किया

विष्णु धाम जन कल्याण सेवा समिति को

सिंघाना,कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन में जरूरतमंदों की सहायता के लिए एस टी -एस सी आरक्षण मंच सिंघाना के राजेश राणा के नेतृत्व में विष्णु धाम जन कल्याण सेवा समिति के सचिव धर्मपाल सैनी,रविन्द्र दत्त को ₹ 11000 का सहयोग प्रदान किया। विष्णु धाम जन कल्याण सेवा समिति सिंघाना के द्वारा लोक डाउन से अभी तक लगातार जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। पंचायत समिति सिंघाना के क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आरक्षण मंच सिंघाना के अजय कुमार मीणा, अमर सिंह मीणा, वार्ड पंच राजेश मीणा, रवि मीणा, अशोक मीणा का मुख्य सहयोग रहा है।