Posted inGeneral News

12लाख रुपए की राशि भेंट

भामाशाह संजय सोन्थलिया द्वारा


झुंझुनू ,सेठ गणेश नारायण शिवबक्स राय सोन्थलिया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के भामाशाह संजय सोन्थलिया द्वारा राउमावि जाखल में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 12लाख रुपए की राशि विद्यालय को प्रदान की है। उक्त राशि के उपयोग के लिए विद्यालय एसडीएमसी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत 40 अनुपात 60 के द्वारा कक्षा कक्ष निर्माण करवाये जाए। तत्पश्चात उक्त राशि का चेक एसडीएमसी बैठक के निर्णय अनुसार एसडीएमसी अध्यक्ष जय सिंह सिहाग प्रधानाचार्य व राजेन्द्र दड़िया प्रधानाचार्य माखर द्वारा समग्र शिक्षा अभियान जिला झुंझुनू के एडीपीसी सुभाष चन्द्र मीणा को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना हेतु जमा करवाया गया। प्रधानाचार्य जय सिंह सिहाग ने बताया कि एसडीएमसी में उपरोक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और अध्यक्ष सचिव सहित समस्त सदस्यों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इन्ही भामाशाह द्वारा पूर्व में गत दो वर्षों में विद्यालय विकास हेतु चार लाख पचास हजार रुपये भेंट किये जा चुके हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत जाट,एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने भामाशाह व विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है जिन्होंने विद्यालय विकास के लिए सद्प्रयास किये हैं।