Posted inGeneral News

डाईरेक्टर वेटरनेस जयपुर की ओर से 12 को लगेगा समस्या समाधान शिविर

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया

झुंझुनू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि सभी गौरव सैनिको, आश्रितों, वीरागनाओं के लिए डाईरेक्टर वेटरनेस कर्नल एन. के. शर्मा जयपुर की ओर से पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में 12 अगस्त को 03.45 बजे एक शिविर का आयोजन किया जाएगा,जिसमे अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है ।