Posted inGeneral News

15 दिनों में मुआवजा नहीं देने पर आंदोलन को किया जाएगा उग्र, बैठक में बोले गोदारा

देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

रतनगढ़(सुभाष प्रजापत) पंचायत समिति के पास कांग्रेस के देहात कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए किसानों की अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे की मांग की गूंज रही। कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने कहा कि 15 दिनों में यदि प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। गोदारा ने कहा कि किसान टिड्डी दल के आतंक से परेशान हैं, जबकि अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने रतनगढ़ से लोसल निर्माणाधीन सड़क मार्ग के लिए चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन भी दिया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।