Posted inGeneral News

19 कार्यालयों में 73 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

दांतारामगढ़ में सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देशों के पालना में जिला कलक्टर द्वारा गठित दल द्वारा दांतारामगढ एवं दांता के राजकीय कार्यालयों का गुरुवार को प्रात: 9.50 से 11 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में सहायक निदेशक लोक सेवाऐं राकेश कुमार लाटा, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ अशोक कुमार रणवां, तहसीलदार दांतारामगढ गम्भीर सिंह एवं सूचना सहायक राजेश कुमार शर्मा शामिल रहे। औचक निरीक्षण के दौरान 19 कार्यालयों में कुल 218 कार्मिकों में से 73 कार्मिक अनुपस्थित रहें। सबसे अधिक अनुपस्थित पंचायत समिति दांतारामगढ के 37 कार्मिक में से 28 कार्मिक अनुपस्थित, नरेगा पंचायत समिति के 14 में से 13 कार्मिक अनुपस्थित, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल 18 में से 9 कार्मिक अनुपस्थित एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ के18 में से 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष एवं उनके विभागाध्यक्षों को लिखा गया है और कार्मिकों को कारण बताओं जारी किये गये।