Posted inGeneral News

20 अवैध शराब की पेटियां की जप्त

देवरोड गांव में

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यवाही में पिलानी थानाधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में 20 अवैध शराब की पेटियां जप्त की गई। थानाधिकारी मदनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि को सूचना मिली कि देवरोड गांव में सरकारी प्राइमरी बंद पड़ी स्कूल की बाउंड्री के दीवार के पास बबलू पुत्र मोहनलाल जाति नायक निवासी देवरोड अपने घर की तरफ अवैध शराब की पेटिया उतरवा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम थाने से रवाना होकर देव रोड गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री की दीवार के पास जाकर चेक कर 20 कार्टून अवैध शराब जप्त की तथा मुकदमा दर्ज करवाया गया वहीं आरोपी की तलाश जारी है।