Posted inGeneral News

20 भैंस पाडे एक ही पिकअप में ठूंस ठूंस कर भरे, पिकअप सहित चालक गिरफ्तार

ओवरलोडिंग के कारण एक्शल टूटा, पिकअप पलटने से बाल बाल बची

रींगस(अरविन्द कुमार) खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर होटल माखन मटकी के सामने आज एक पिकअप में 20 भैंस पाडे ठूंस ठूंस कर भरी हुई पिकअप का एक्सल टुटने से पलटने से बाल बाल बच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु करता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकअप को जप्त कर चालक मेवाराम पुत्र रामकरण जाट निवासी मांडोता को गिरफ्तार किया। वही सभी पशुओं को मुक्त करवाकर दो गाड़ियों में भरकर रवाना किया गया। भैंस पाडे खरीदने वाले बंजारा जाति के लोगों ने पुलिस को मंथली देने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी गाड़ीयां तो रोज इसी रुट से गुजरती है लेकिन आज तक एक भी कार्यवाही नहीं हुई। पिकअप में 6 बड़ी भैंस और 14 पाडे भरे हुए थे जिनके पैर बांधकर एक दूसरे के ऊपर डाले हुए थे पिकअप का एक्सल टूटने पर भैंस पाडो को निकालने का नजारा देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
मीडिया के दवाब से पुलिस ने की कार्यवाही
एक ही पिकअप में ठूंस ठूंस कर भरे हुए भैंस पाडो की निर्दयता पूर्ण हालत देखकर भी मौके पर गए हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश द्वारा मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। लेकिन मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के दबाव के बाद और थाना प्रभारी महेश चंद शर्मा को दूरभाष के माध्यम से मामले की जानकारी दिए जाने पर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश द्वारा कार्यवाही की गई।