Posted inGeneral News

नगर परिषद् की एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में किया गया 251 प्रकरणों का निस्तारण

प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तृतीय चरण में आम जन को निरन्तर राहत देते हुये

झुंझुनूं, नगर परिषद् की एम्पावर्ड कमेटी की बैठक मे 251 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें कृषि भूमि के 112, 69ए के 60, स्टेट ग्रान्ट के 25, पुनर्वेध के 8 फ्री होल्ड के 33 पट्टो की स्वीकृति के साथ मानचित्र अनुमोदन, भू उपयोग परिवर्तन, पुनर्गठन, नामान्तरण, ले आउट संशोधन की पत्रावलियों की स्वीकृतिया दी गई।