Posted inGeneral News

28 दिनों से आंदोलनरत किसानों का फूटा आक्रोश, परियोजना निदेशक का फूंका पुतला

मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा है धरना

रतनगढ़ से लोसल तक बन रही है सड़क

सड़क के लिए भूमि की गई है अधिग्रहण

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणजन आंदोलनरत है। रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर, लुंछ व भींचरी में मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। गांव सांगासर में धरने का आज 28वां दिन है, लेकिन अभी तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आक्रोशित किसानों ने आज परियोजना की निदेशक संगीता का पुतला जलाकर आक्रोश प्रकट किया। युवा नेता सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि बिना किसी सूचना के संबंधित कंपनी द्वारा किसानों की भूमि को अधिग्रहण करते हुए उनकी बाड़बंदी तोड़ दी तथा पेड़ों को जेसीबी के सहारे काट दिया। वहीं प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। किसानों ने बताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा सड़क का निर्माण कार्य बंद रखा जाएगा।