Posted inGeneral News

28 और 29 जुलाई को लगेंगे 11,000 पौधे

28 को स्मृति वन से होगा शुभारंभ

सुधीर महरिया स्मृति संस्थान सीकर द्वारा 28 व 29 जुलाई को सीकर जिले के विभिन्न स्थानों पर 11000 पौधों का रोपण किया जाएगा | सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के निदेशक बी एल मील ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी महरिया एवं स्वर्गीय श्री बृजमोहन महरिया की पुण्यतिथि पर 28 व 29 जुलाई को ब्रृज-शांति वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा | इसमें सीकर जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों स्कूल, हॉस्पिटल, स्मृति वन ,राजकीय भवन एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 11000 पौधों का रोपण किया जाएगा | अभियान का शुभारंभ जिला प्रशासन ,वन विभाग, शहर के गणमान्य लोगों एवं युवाओं की उपस्थिति में रविवार प्रातः 8:30 बजे स्मृति वन सीकर के इंडस्ट्रियल एरिया औद्योगिक क्षेत्र वाले गेट की तरफ स्थित जगह है पर 4000 पौधे लगाकर किया जाएगा।।

  • वन,पर्यावरण व कृषि क्षेत्र के विशिष्ट जन होंगे सम्मानित
    शुभारंभ समारोह के अवसर पर वन,पर्यावरण व कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीकर जिले के विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा तथा पर्यावरण व वन का महत्व व सरंक्षण संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें वनों का महत्व तथा संरक्षण किस प्रकार किया जाए विषय पर विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी जानकारी देकर जागृति लाने का कार्य करेंगे ।
    -वृक्ष वाहन होंगे रवाना
    स्मृति वन में वृक्षारोपण के बाद 29 जुलाई को जिले के विभिन्न क्षेत्र में लगाए जाने वाले 7000 पौधो के लिए वृक्ष वाहनों को स्मृति वन के औद्योगिक क्षेत्र वाले गेट से अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।
    -4 से 10 फीट के 25 तरह के लगाए जाएंगे पौधे
    ब्रृज-शांति वृक्षारोपण अभियान के तहत अलग-अलग नर्सरियों से लाए गए 4-10 फीट लंबे 25 तरह के छायादार ,फलदार ,औषधीय पौधे जिसमें नीम ,गूल्लर ,कल्पवृक्ष, जखरंडा, सिमल,अकेशिया, लेसवा, बोतल ब्रुश,अल्स्टोनिया, बड़,मौलशरी, अमलतास,शीशम ,करंज, इमली, सिरस ,अर्जुन ,जामुन, कदम ,पीलखन, गुलमोहर, कचनार, गुडहल,तिकम्मा, सहजन आदि लगाए जाएंगे।