Old Hindi Songs : बॉलीवुड के कई गाने आज भी है जो लोगों के दिलों पर राज करते है। उनका वीडियो लोगों को दीवाना बना देता है। ऐसा ही एक वीडियो आपके लिए लेकर आये है जो है बेशक 28 साल पुराना लेकिन लोगों के दिलों पर अभी भी इसका जादू चल रहा है।
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दे कि बॉबी देओल बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने 30 दशक लंबे करियर में कई हीरोइनों के साथ रोमांस किया है. उनकी मूवी गुप्त साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें मनीषा कोइराला और काजोल भी लीड किरदारों में नजर आए थे.
मनीषा कोइराला तो कभी काजोल के साथ रोमांस
फिल्म का रोमांटिक गाना मेरे ख्वाबों में तू बड़ा सुपरहिट हुआ था. वीडियो सॉन्ग में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल कभी मनीषा कोइराला तो कभी काजोल के साथ रोमांस और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस गाने को कुमार सानू और अल्का याग्निक ने मिलकर गाया था. म्यूजिक विजु शाह ने दिया था और लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे.