Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के 30000 अभ्यर्थियों को फ्री में कोचिंग की मिलेगी सुविधा, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

CM anuprati coaching Yojana 2025: राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। आवेदन की तिथि पहले 14 सितंबर 2025 रखी गई थी जिसको बढ़कर 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है ऐसे में जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

क्या है यह योजना

राजस्थान सरकार की यह योजना एससी एसटी ओबीसी एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुरू किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देना है। इस योजना के अंतर्गत JEE, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है।

सरकार ने इस साल 30000 विद्यार्थियों को कोचिंग देने का लक्ष्य रखा है जिसमें 12000 विद्यार्थी JEE और नीट के लिए चुने जाएंगे। यदि कोई विद्यार्थी अपने गांव या शहर के बाहर कोचिंग करता है तो उसे ₹40000 हर साल आर्थिक सहायता राशि के रूप में दी जाएगी।

कल तक कर सकते हैं आवेदन

आप अगर फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कल के बाद इसके लिए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के गरीब बच्चों को बड़े परीक्षाओं की तैयारी आसानी से करवाना है। यह योजना मुख्य रूप से गरीब बच्चों के लिए शुरू किया गया है। आप अगर इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फटाफट आवेदन कर दीजिए।