Posted inGeneral News

31 प्रवासी मजदूरों का सम्मान कर किया घर के लिए रवाना

प्रशासनिक दबाव के बाद ठेकेदार ने ली मजदूरों की सुध

रींगस,[अरविन्द कुमार] कस्बे के जेडी हॉस्पिटल के सामने रुके हुए 26 मजदूरों सहित अन्य 5 प्रवासी मजदूरों को बांरा जिले के लिए उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से रवाना किया गया। पार्षद अमित शर्मा ने बताया कि मजदूरों को घर भेजने के कार्य में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से गिरदावर महेश कुमावत महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। सभी मजदूरों को रवाना करने से पूर्व सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बे की संस्कृत पाठशाला में सम्मानित किया गया जिसमें कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षद अशोक कुमावत, राकेश शर्मा, बनवारी लाल कुमावत, घासीराम जालिंद्रा, अखिलेश भातरा के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी मजदूरों के लिए रवाना करने से पूर्व भामाशाह संजय जोशी के द्वारा अल्पाहार का प्रबंध किया गया। सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा व उपाध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा के द्वारा मजदूरों को सरकारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगाने, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि 26 प्रवासी मजदूरों को आभावास निवासी आरसीसी ठेकेदार बाबूलाल सैनी कस्बे के जेडी हॉस्पिटल के सामने रोक रखा था मजदूरों के द्वारा प्रशासन व भामाशाहों से घर भेजने की गुहार लगाई गई तब प्रशासनिक दबाव के बाद ठेकेदार बाबूलाल सैनी के द्वारा मजदूरों को घर भेजने का किराया वहन किया गया और सभी मजदूरों को बांरा जिले के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ मनीष वरदानी, सलीम कायमखानी, सीताराम बिजारणियां, बालु सिंह आदि मौजूद थे।