Posted inGeneral News

344 ई-मित्र प्लस कियोस्क लगाए जायेगे

जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में

चूरू, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण डिजिटाइजेशन के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में स्थित भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न राजकीय परिसर में कुल 344 ई-मित्र प्लस कियोस्क लगाए गए है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आमजन को सुविधा होगी और वे अपने ई-मित्र से संबंधित कार्य आसानी से सम्पादित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी सेवाएं अपना खाता से खसरा की प्रति प्राप्त करना, जमाबंदी, गिरदावरी नकल प्राप्त करना, भामाशाह में मोबाइल नम्बर संशोधन, पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन, विभिन्न प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त करना (जन्म, मृत्यु, जाति, भू-अभिलेख इत्यादि), शहरी क्षेत्र की ई-मित्र प्लस मशीनों से भामाशाह पीवीसी कार्ड का प्रिन्ट भी प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नकद रुप से किया जा सकता है। इसके साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है।