Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अधीक्षक अभियंता ने कार्रवाई करते हुए लाइनमैन अशोक कुमार, सहायक अनिल और पवन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
लापरवाही बरतने पर एक्शन
जानकरी के लिए बता दे कि मामला बिजली निगम ने काम में गंभीर लापरवाही बरतने पर एक लाइनमैन समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामला गांव कैलरम का है, जहां 26 वर्षीय संदीप कुमार की मौत बिजली के ढीले तारों की चपेट में आने से हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने निगम अधिकारियों को शिकायत देकर कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।Haryana News
जिसकी शिकायत कार्यकारी अभियंता कैथल को जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय होने पर अधीक्षक अभियंता ने कार्रवाई करते हुए लाइनमैन अशोक कुमार, सहायक अनिल और पवन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक के घर के सामने ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के बाद तारों में पर्याप्त खिंचाव नहीं किया गया था, जिसके कारण वे नीचे लटक गए थे। इसी दौरान संदीप उन तारों के संपर्क में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। निगम ने घटना की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है।Haryana News