Posted inGeneral News

40 छात्रों को बांटी स्वेटर

सेठ छोटेलाल तोला प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में

सूरजगढ़, कड़ाके की ठंड को देखते हुए भामाशाह ने जरूरतमंद छात्रों को बांटी गर्म स्वेटर। आज मंगलवार को भामाशाह सज्जन अग्रवाल ने सेठ छोटेलाल तोला प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के 40 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित कर नेक काम किया। इस मौके पर संजय गोयल, सुनिल पालीवाल, आशा सैनी, वरिष्ठ अध्यापक रामदेव मान, अनिल अनमाेल, जगदेव शर्मा, अंबिका महमिया, ओमप्रकाश यादव, नारायण प्रसाद मीणा सहित स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।