Posted inGeneral News

500 एवं दस – दस के नोट मिलने से लोगों में फैली सनसनी

पलसाना कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने न्यू कॉलोनी में

सीकर,[राकेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने न्यू कॉलोनी में आम रास्ते में 500 एवं दस दस के नोट मिलने के बाद यहां के लोगों में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे रानोली पुलिस को सूचना दी और बताया कि न्यू कॉलोनी के आम रास्ते में 500 और 10 दस के नोट पड़े हैं। सूचना मिलने के बाद रानोली पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। सावधानी और सतर्कता के साथ रास्ते में पड़े हुए नोटों को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि यह नोट्स किसी व्यक्ति के गिर गए होंगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पलसाना के खंडेला बाईपास रोड पर स्थित न्यू कॉलोनी में रामगंज से आए हुए जमातियों के बाद पलसाना के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था। वह मामला शांत हुआ ही नहीं कि आज फिर नोट मिलने से लोगों में फिर सनसनी फैल गई। इस मौके पर आसपास के जागरूक लोग भी एकत्रित हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।