Posted inGeneral News

52 बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री वितरित

महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा

झुंझुनू, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा बाकरा ग्राम के सरकारी विद्यालय में डॉ अनिल महलावत के आर्थिक सौजन्य से 52 बच्चों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री वितरण किए गए।इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक आरती मूंड तथा महावीर इंटरनेशनल के जिलाध्यक्ष डॉ एसएन शुक्ला, डॉ नीरू खींचा,शकुंतला पुरोहित,सत्यदेव दरिया,डॉक्टर उमेद सिंह शेखावत,डॉ एन एस नरूका,श्यामसुंदर जालान,नागरमल जांगिड़,एसपी महर्षि,रमेश चंद्र शर्मा,मोहम्मद रफीक खान,जोन सचिव पुष्कर दत जांगिड़ एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू जिले के सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल बैग,पाठ्य सामग्री,स्वेटर,स्कूल ड्रेस और बच्चों के लिए जागरूकता शिविर सहित अनेक कार्य करने की मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन के लिए भी प्रयासरत है।