Posted inGeneral News

56 घंटे का शाहिनबाग झुंझुनू में 16 फरवरी से

सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु प्रेस वार्ता आयोजित

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज न्यू गेस्ट हाउस मोहल्ला खोरा में सर्व समाज लोकतांत्रिक मंच झुंझुनू द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को शाहिन सिद्दीकी , जहीरा खान, नुजहत खातून, डॉक्टर फायजा मनसूर, पूजा नायक इत्यादि ने संबोधित किया। डॉक्टर फायजा मनसूर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक एवं एनआरसी के विरोध को लेकर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर 16 फरवरी सुबह 10:00 बजे से 56 घंटे का शाहीन बाग के नाम से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही डॉक्टर फायजा मन्सूर ने बताया कि सीएए के विरोध में 56 घंटे का यह धरना विरोध प्रदर्शन शहर के कर्बला मैदान में 18 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। इसकी अवधि आगे बढ़ाई भी जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि इसके अंदर सर्व समाज के लोग अपनी भागीदारी निभाकर केंद्र के सी ए ए व एन आर सी के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे।