Posted inGeneral News

5 फीट लंबे कोबरा प्रजाति सांप का किया रेस्क्यू

वन विभाग की टीम ने

बुहाना(हितेश पचार) घरडाना खुर्द गांव के एक घर में दिनदहाड़े एक कोबरा प्रजाति का सांप घुस गया। जिसके बाद घर मालिक राजेंद्र सिंह ने खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में वनरक्षक साधुराम ने घर में घुसे कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया कोबरा करीब 5 फीट लंबा और चार किलो वजनी जहरीली प्रजाति का था। वन विभाग की टीम ने पकड़ कर खेतड़ी वन क्षेत्र के सिंघाना की पहाड़ियों में इसको सुरक्षित छोड़ा गया।