Posted inGeneral News

सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से 6 कार्य स्वीकृत

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती के कोटे से चार कायोर्ं के लिए 46 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से ग्राम पंचायत धोलासरी, कटराथल, टांटनवा, डूडवा, तिड़ोकी बड़ी में सीसी इंटरलोक सड़क निर्माण, सीसी इंटरलोक निर्माण, कमरा मय बरामदा निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे।