Posted inGeneral News

600 मास्क एवं 100 हैंड सेनेटाईजर की बोतल की भेंट

डॉ. एस डी चौपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सदस्यों ने

झुंझुनू, डॉ.सलाऊदीन चौपदार हैल्थ ऐज्युकेशन सोसायटी के आर्थिक सहयोग से आज शुक्रवार को सोसायटी के सदस्यों ने जिला आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. जितेन्द्र स्वामी को विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपयोग के लिए 600 मास्क एवं सौ बोतल हैंड सेनेटाईजर भेंट किया। डॉ. स्वामी ने कहा कि विश्व महामारी कोरोना से बचाव के लिए डब्लूएचओ द्वारा जारी गाईडलाईन में मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग आवश्यक है। आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों को मास्क एवं सेनेटाईजर आवश्यकता थी, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए डॉ. एस.डी चौपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा मास्क एवं हैंड सेनेटाईजर की बोतल भेंट की गई जो कि सराहनीय कदम है। उल्लेखनीय है कि सोसायटी द्वारा गुरूवार को राजकीय बीडीके अस्पताल में आने वाले चिकित्सक, नर्सिगकर्मियों एवं रोगियों कोरोना संक्रमण से बचाने एवं सेनेटाईज करने के लिए सेनेटाईजर टनल भेंट किया गया था। एस.डी चौपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एम डी चौपदार ने बताया कि शीघ्र ही संस्था द्वारा एक और सेनेटाईजर टनल तैयार कर कलेक्ट्रेट परिषर में लगाया जाएगा, जिससे कि प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सेनेटाईज होकर अपना कार्य कर सकेंगे। इस दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर की बोतल भेंट करने वालों में सोसायटी के सदस्य साजिद दिवान चौपदार, मनवर दिवान चौपदार, ईमरान राईन मंड्रेलिया, सलीम गहलोत जब्बार ड़ायर सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।