Posted inGeneral News

600 युवा दौड़ में हुए सफल

सेना भर्ती रैली में

सीकर , जिला स्टेडियम में 10 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में आज बुधवार को जयपुर जिले के 6 हजार 951 पंजीकृत युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया। सेना भर्ती रैली के मैजर विजय ओपले ने बताया कि जयपुर जिले के 6 हजार 951 पंजीकृत युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया जिसमें से 5 हजार 532 युवा दौड़ में असफल पाये गये तथा 323 अभ्यर्थियों को प्री- हाईट जांच में अयोग्य घोषित किया गया तथा 600 अभ्यर्थियों को दौड़ में उत्तीर्ण घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को जयपुर जिले के तहसील किशनगढ़ रेनवाल के 1629, आमेर के 2 हजार 547,सीकर जिले के 2 हजार 399 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे।