Posted inGeneral News

63वीं ब्लॉक स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] 63वीं ब्लॉक स्तरीय छात्र-छात्रा 14 वर्षीय ऐथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में भापर के राउप्रावि में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया है। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भी आप अपना कैरियर बना सकते है। प्रतियोगिता के 100, 200 मीटर रेस में विरेन्द्र जाखोद व सबीना वेदिक स्कूल बनगोठड़ी विजतेा रहे वहीं लॉंग जम्प में रविना आदर्श पब्लिक स्कूल हमीनपुर, प्रशान्त कुमार दुर्गाा पब्लिक स्कूल पिलानी विजेता रहे। इस मौके पर बीईईओ महेन्द्र सिंह भालोठिया, एबीईईआसे अनिल शर्मा, एईएन होशियार सिंह महला, राजेन्द्र शर्मा सरपंच काजड़ा, जयपाल सिंह, बृजमोहन सौंकरिया, भरत शर्मा, सत्यवीर सिंह पीटीआई सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।