Posted inGeneral News

69 उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को रोड़वेज की बसों से किया रवाना

उत्तरप्रदेश के 69 तथा नोर्थ-ईस्ट के 40 प्रवासियों को

सीकर, राज्य सरकार की पहल पर जिले में कोरोना वायरस के तहत प्रभावी लॉकडाउन में फसे उत्तरप्रदेश राज्य के श्रमिकों को जिला प्रशासन ने राजस्थान रोड़वेज की दो बसों से सोमवार को उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय से उत्तरप्रदेश के 69 तथा नोर्थ-ईस्ट के 40 प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके घर के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के तहत इन लोगों को सीकर जिले से उनके गृह राज्य में भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल बस के रूप में ये बसें अंतिम रूप से भिजवाई गई है जिसमें यात्रियों को निःशुल्क यात्रा करवाते हुए उनके घर तक भिजवाया जा रहा है। रवाना होते समय बस डिपों पर जाने वाले श्रमिकों तथा उनके परिवार के लोगों की मेडिकल जांच की गई तथा उनके दस्तावेज चेक करने के बाद उन्हें निर्धारित बसों में बिठाया गया। श्रमिकों का कहना था कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में वे यहां फस चुके थे, अब राज्य सरकार ने सुध ली है और उनकों गृह राज्यों में भिजवाने की पहल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऎसे कुशल नेतृत्व से राजस्थान जल्द ही कोरोना से जंग जीत लेगा। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ मजबूरियां है, इस लिए उन्हें वापस उनके घर जाना है। इस दौरान सीकर नायब तहसीलदार कमलेश महरिया, सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार यातायात प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, मेडिकल टीम के चिकित्सक मौजूद रहें।