Posted inGeneral News

6 अगस्त से 9 सितम्बर तक 4 समूह में मिलता रहेगा नहरी पानी

इंदिरा गांधी नहर के किसानों को

चूरू, इंदिरा गांधी नहर के किसानों को 6 अगस्त शाम 6 बजे से 9 सितम्बर शाम 6 बजे तक लगातार चार समूह में पानी मिलता रहेगा। हनुमानगढ जोन के मुख्य अभियंता की ओर से चार समूह की बारी के भेजे गए प्रस्ताव पर सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त छगनलाल श्रीमाली द्वारा अनुमोदित कर जारी कर दिया गया है। आयुक्त सी.ए.डी छगनलाल श्रीमाली ने किसानों को सलाह दी है कि वे उपलब्ध नहरी पानी का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करें।