Posted inGeneral News

9 साल की बच्ची रक्षिता ने समझा पीड़ितों का दर्द

गुल्लक तोड़कर दिए जरूरतमंद लोगों के लिए पैसे

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] जी हां 9 साल की बच्ची बात कर रहे हैं फतेहपुर तहसील के निकटवर्ती ग्राम रोसावा की रक्षिता शर्मा जिसकी उम्र मात्र 9 साल की है लेकिन कार्य ऐसा किया कि बड़े भी अपने दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो जाए। रोसावा गांव के समाजसेवी गोविंद शर्मा ने बताया कि उसकी चचेरी बहन रसीता शर्मा जिसने कई वर्षों से अपने गुल्लक में इकट्ठे किए 3170 रुपए गुल्लक तोड़कर अपने भाई गोविंद शर्मा को दे दिए ताकि इन पैसों से जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री लाई जा सके। इस संकट की घड़ी में एक छोटी सी बच्ची की यह पहल हमारे लिए एक प्रेरणा दायक है।