Posted inGeneral News

आधुनिक शौचालय का लोकार्पण

झुंझुनूं रोड़ पर नगरपालिका कार्यालय के सामने सार्वजनिक विश्राम गृह परिसर में नवनिर्मित आधुनिक शौचालय व सीवरेज सफाई मशीन का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जेपी चन्देलीया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट कॉलेजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक व्यास, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डीएसपी आरपी शर्मा व अधिशासी अधिकारी अनिता खींचड़ थे। सीवरेज सफाई मशीन को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक चन्देलिया ने कहा कि विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शहर को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय नूनिया, सुरेन्द्र सैनी, पूर्व पार्षद जगदीश प्राण, एडवोकेट लोकेश शर्मा, राधेश्याम सुखाडिय़ा, कपिल कटेवा, काशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।