Posted inGeneral News

आग से बचने व सुरक्षा करने के लिए अभियान शुरु

भारतीय मानव विकास संस्थान द्वारा

सरदारशहर,भारतीय मानव विकास संस्थान द्वारा गुरूवार को आपातकालीन स्तिथि में आग से बचने व सुरक्षा करने के लिए अभियान शुरु किया। संस्थान के तहसील महासचिव मोनीष खान के नेतृत्व में अब्दुल कलाम स्कूल में बच्चों को इसकी जानकारी दी गई। उलेखनीय है कि पिछले महिने सूरत में कोंचिंग क्लास में हुए हादसे को देख कर संस्थान ने सभी विद्यालय, कोचिंग संस्थान व अनेक जगह संस्थान की टीम जाके जागरूक करेगी व बचाव हेतु उपाय बताये जाएंगे संस्थान के प्रदेश सचिव प्रशान्त स्वामी ने बताया कि अभियान को सुरक्षित सरदारशहर नाम दिया गया है। इस अवसर पर स्कूल में फायर सेफ्टी सलेण्डर लगाने के लिए भी स्कूल में बोला गया विधालय के सहजाद खान, विजय, रफीक, कयूम खान सहित बच्चों सहित स्टाफ ने आभार व्यक्त किया।