Posted inGeneral News

आगामी तीन दिवस की सभी बैठके निरस्त

आमजन जिला कलेक्टर से करें दुरभाष पर सम्पर्क

झुंझुनू, झुंझुनूं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी तीन दिवसों में होने वाली सम्पूर्ण बैठक प्रशासनिक करणो से निरस्त कर दी गई हैं। भविष्य में होने वाली बैठक के लिए बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। आगामी कुछ दिवसों के लिए आमजन अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए कलेक्टरेट कार्यालय में नही आये। किसी समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर उमर दिन खान के मोबाइल नम्बर 9829281900 व कार्यालय के दुरभाष 01592234201 पर सम्पर्क करें। कलेक्टर कार्यालय के कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 2 दिन से पूरे परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया हैं, सेनेटाइज का कार्य कल भी जारी रहेगा। सभी विभाग अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट सहित अन्य कोई आवश्यक कार्य के लिए जिला कलेक्टर महोदय की मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।