Posted inGeneral News

आज झुंझुनू के मालसर गांव से किसानों के कर्ज माफी की शुरुआत

राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी का किए गए वादे को पूरा करने के लिए आज से शुरुआत कर दी गई है। झुंझुनू के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज झुंझुनू के मालसर गांव से इस अभियान की शुरुआत की है। झुन्झुनू का यह पहला गांव है जहां से किसानों की ऋण माफी के शिविर की शुरुआत हुई है। प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि किसानों की ऋण माफी को लेकर कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों को कांग्रेस सरकार पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और उसी के लिए आज इस शिविर की शुरुआत हुई है। जहां पर मालसर गांव में लगभग 141 किसानों का लगभग सवा करोड रुपए के रण माफी के प्रमाण पत्र सौपे गए हैं और यह अभियान पूरे राजस्थान में जारी रहेगा। हर किसान के लगभग दो लाख का जो कर्जा है वह माफ करके किसानों को राहत पहुंचाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। वहीं प्रभारी मंत्री ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा भी यह काम कर सकती थी मगर भाजपा ने किसानों की कोई सुध नहीं ली और आज जब हम यह काम कर रहे हैं तो भाजपा तरह-तरह की बातें करके लोगों को भड़काने का काम कर रही है।