Posted inGeneral News

आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ घायल

बीडीके अस्पताल में करवाया गया भर्ती

सुलताना(अंजनी कुमार स्वामी) जिले में सुलताना के नजदीकी गाँव सोलाना में आज आकाशीय बिजली गिरने से एक हादसा हुआ है। हादसे के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक सुनील कुमार को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने यह हादसा हुआ बताया जा रहा है की इसमें घरेलू उपकरण भी जल गए है।