Posted inGeneral News

आमजन को दवा उपलब्धता के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त

जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार

चूरू, जयपुर, बीकानेर आदि जगहों से आने वाली दवाएं आमजन को उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा विभिन्न समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। सहायक औषधि नियंत्रक जिते­द्र कुमार मीना ने बताया कि जिले में ज्यादा मांग होने के कारण अनिल कुमार सैनी (9772171594), सुरेश प्रजापत (9413675426) तथा अरूण शर्मा (7689800497), आरिफ खान (8058146877) को भी समन्वयक नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व नरे­द्र सुरोलिया (9829687456), अभिषेक अग्रवाल (9413675424), ईश्वर सिंह (9413076742) तथा आशीष गोयल (9414235799) को समन्वयक बनाया गया है। औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा को कंट्रोल रूम समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दवा यहां नहीं मिलने पर वाहन आदि के पास के लिए आवेदन करने की बजाय इन नंबरों पर काॅल करके अपना ऑर्डर लिखवाना चाहिए, यथाशीघ्र व्यक्ति के घर तक दवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।