Posted inGeneral News

आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पाठ्यसामग्री वितरित की

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ -स्वामी

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] स्थानीय एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों द्वारा वार्ड नं 35 की आंगनबाड़ी केन्द्र पर सभी बच्चों को पाठ्यसामग्री, टॉफी,बिस्किट वितरित किए गए। इस अवसर पर भानु प्रकाश स्वामी ने कहा कि भूर्ण हत्या को रोकने के हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा तथा हर बेटी को पढ़ाना चाइये, सरकार भी बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर योजनाए चलाती है। आंगनबाड़ी के मधु शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राकेश कौशिक, मयंक भरतिया, प्रदीप रिणवा, मनीष जांगिड़, कौशल प्रजापत, चयनिका अग्रवाल, सुशीला शर्मा, सीता देवी, सलमा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।